भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुप क्यों है तू प्राण कोकिले / गीत गुंजन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 12 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुप क्यों है तू प्राण कोकिले
कुछ तो मधुमय बोल॥

है निस्पंद मौन तन वीणा
श्वास समीर बहे।
मूक रहेगी सदा सदा
कैसे तकदीर कहे।
जग के झंझावात
परिस्थितियों की पीर सहे।
चुपके चुपके किंतु अनवरत
दृग से नीर बहे।

ऐसे में पीयूष कलश बन
श्रवण सुधा रस घोल।
कोकिले कुछ तो मधुमय बोल॥

अपरिवर्तना नहीं समस्याएं
तो हैं मौसम सी।
और जिंदगी है अधरों पर
थिरकी एक नजम सी।
बने न पूरी किए बिना जो
ऐसी कठिन रसम सी।
मिट मिट कर भी रहो निभाते
खाई हुई कसम सी।

खारी है दृग -झील मछलियाँ
करती हैं किल्लोल।
कोकिला कुछ तो मधुमय बोल॥