भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहाँ जो कुछ भी अलक्षित / रवीन्द्र दास

Kavita Kosh से
Bhaskar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: जहाँ जो कुछ भी अलक्षित रह गया है मैं वही हूँ, मौन और एकांत क्षण में…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ जो कुछ भी अलक्षित रह गया है मैं वही हूँ, मौन और एकांत क्षण में । पेड़ से पत्ता गिरा था टूटकर तीर रहा था जलप्लावन में कभी फिर हुआ क्या? बैठ कर उसपर बची थी एक चींटी बाढ़ का थामना नियत था थम गई थी और चींटी को मिली धरती समूची सड़ गया पत्ता कहीं जो गड़ गया था मैं वही हूँ कहीं कुछ भी जो अलक्षित रह गया है मैं वही हूँ, मैं वही हूँ।