भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी ख़्वाबे-परीशाँ है कोई क्या जाने / जोश मलीहाबादी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 2 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोश मलीहाबादी }}<poem> Category:ग़ज़ल ज़िन्दगी ख़्वाब-ए-...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़िन्दगी ख़्वाब-ए-परेशां है कोई क्या जाने
मौत की लरज़िश-ए-मिज़्शगाँ है कोई क्या जाने

रामिश-ओ-रंग के ऐवान में लैला-ए-हयात
सिर्फ़ एक रात की मेहमाँ है कोई क्या जाने

गुलशन-ए-ज़िस्त के हर फूल की रन्गीनी में
दजला-ए- ख़ून-ए-रग-ए-जाँ है कोई क्या जाने

रंग-ओ-आहंग से बजती हुई यादों की बरात
रहरव-ए-जादा-ए-निसियाँ है कोई क्या जाने