भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जाते हैं हम नैनीताल / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:26, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

टन-टन, टन-टन टेलीफोन,
चूहे बोले-हैलो, कौन?

बिल्ली बोली-मैं हूँ मौसी,
गई हुई थी मैं चंदौसी,
चूहे खाना छोड़ दिया है,
जीवन अपना बदल लिया है।
अब तो अच्छे काम करूँगी,
नहीं तुम्हारे प्राण हरूँगी।
तुमको जीवन-कथा बताने,
क्या आ जाऊँ कुछ समझाने?

चूहे बोले-वाह, क्या कहना!
मौसी, थोड़ी देर ठहरना!
जब बिल्ली चुपके से आई,
तख्ती एक टँगी थी पाई-
नहीं चलेगी मौसी, चाल
जाते हैं हम नैनीताल!