भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जानिब-ए-दर देखना अच्छा नहीं / अब्दुल्लाह 'जावेद'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:07, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अब्दुल्लाह 'जावेद' }} {{KKCatGhazal}} <poem> जानि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जानिब-ए-दर देखना अच्छा नहीं
राह शब भर देखना अच्छा नहीं

आशिक़ी की सोचना तो ठीक है
आशिक़ी कर देखना अच्छा नहीं

इज़्न-ए-जलवा है झलक भर के लिए
आँख भर कर देखना अच्छा नहीं

इक तिलिस्मी शहर है ये ज़िंदगी
पीछे मुड़ कर देखना अच्छा नहीं

अपने बाहर देख कर हँस बोल लें
अपने अंदर देखना अच्छा नहीं

फिर नई हिजरत कोई दर-पेश है
ख़्वाब में घर देखना अच्छा नहीं

सर बदन पर देखिए ‘जावेद’ जी
हाथ में सर देखना अच्छा नहीं