भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी को हाँ कह दी / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक कली
भोर की मुस्कुराहट पहन
रात का शबनमी कम्बल उतार
पंखुड़ी पंखुड़ी अंगड़ाई ले
संवर उठी है
मेरे मुकद्दर की
उन डालियों पर
जहाँ ज़र्द पीले पत्तों का
कमजोर-सा सरमाया था
टूट पड़ने को आतुर
जैसे मेरी सांसें
जो अब बुरी तरह
खटकने लगी हैं
तुम्हारे सीने में
मेरे नाजुक बदन का
यह पहाड़-सा दर्द
जिसको देखते बूझते
तुम काँप जाते हो मुझसे
तो सुनो
मैंने मौत को अभी
इंकार कर दिया है
और ज़िन्दगी को हाँ कह दी है