भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिगर हौसला कुछ परखकर भी देखे / सुदेश कुमार मेहर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 23 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदेश कुमार मेहर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिगर हौसला कुछ परखकर भी देखे
हदे इश्क़ से वो गुजरकर भी देखे

मैं कतरा सही पर ये हसरत कि मुझको,
बहुत हसरतों से समंदर भी देखे

उसे राब्ता है पर इतना नहीं है,
कि जाये तो मुझको पलटकर भी देखे

सुना है वो दरिया समझता है खुद को,
कुई कह दे उसको समंदर भी देखे

कुई राय कायम करे क्यों अभी से,
मेरे बारे वो राय कायम करे, पर,
ज़रा और पन्ने उलटकर भी देखे

उसे इश्क़ होना बहुत लाज़िमी है,
गली से मेरी जो गुजरकर भी देखे

मेरे हौसलों को परखने की खातिर,
कभी वो मेरे पर कुतरकर भी देखे