भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन के गीत / मंजूषा मन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजूषा मन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हर बार अपने रौशनदान से
हटाकर फेक दोगे
मेरा छोटा सा घौंसला,

नन्ही सी जान के इस अथक परिश्रम का
कोई मोल नहीं है तुम्हारे लिए,
बसा नीड़ उजड़ जाने का
कोई दर्द नहीं होगा तुम्हें...

न हो... पर,
तुम मिटा नहीं सकोगे मेरा हौसला,
तिनके चुनने की मेरी क्षमता,
और रौशनदान के चुनाव का अधिकार
मेरा नवनिर्माण का साहस...

मैं फिर तिनके चुगूंगी
मैं फिर तुम्हारा ही रौशनदान चुनूंगी
मैं नया घौंसला बुनूँगी...

देख लेना तुम...

हाँ देख ही तो सकोगे तुम।