भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन के निर्माण का हर औज़ार है इनके बस्ते में / पवनेन्द्र पवन

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 29 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जीवन के निर्माण का हर औज़ार है इनके बस्ते में
पुस्तक, कापी पैमाना, कलम, परकार है इनके बस्ते में

रॉकेट, बंगला टी.वी. गाड़ी कार है इनके बस्ते में
इनकी पहुँच से दूर बहुत बाज़ार है इनके बस्ते में

इनको बौना रखने कोई साज़िश लगती है हमको
इनके भार से भी ज़्यादा जो भार है इनके बस्ते में

यह भीतर पाया न पहुँच और वो बाहर तक आ न सकी
प्रशासन दरवाज़े पर, सरकार है इनके बस्ते में

भूख, ग़रीबी ,आगज़नी को देख `पवन' यूँ लगता है
जो कुछ भी है माल भरा , बेकार है इनके बस्ते में