भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तपते हए सहरा में शज़र का साया-सा लगा / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:22, 31 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> १६) तपते ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

१६)
तपते हुये सहरा में शज़र का साया-सा लगा
अजनबी शहर में एक शख़्स अपना-सा लगा।

सुखे फ़ूल सूखे पत्ते सूख गया हर एक रिश्ता
जज़्बातों के इस बंजर में एक पौधा-सा उगने लगा।

बदलते मौसमों जैसे चेहरों की इस दलदल में
किसी ने देखा हो मेरा चेहरा ऐसा गवाह-सा लगा।

"शम्स" तुमने जो भी माँगा ज़िन्दगी ने वो सब-कुछ दिया
इस अनोखे दोस्त का उजला दामन जाने क्यों अच्छा-सा लगा।



रचनाकाल: 21.07.2002