भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तमाशा देखना हो तो ज़माना दौड़ आता है / डी .एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 15 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तमाशा देखना हो तो ज़माना दौड़ आता है
लगे जब आग बस्ती में तो दरिया सूख जाता है

खुदा न ख़्वास्ता ठोकर कहीं लग जाये तब देखो
जिसे कहते हो अपना ख़ास वह भी मुस्कराता है

मगर अब भूल जाओ चांदनी रस्ता दिखाएगी
बुरा जब वक्त है सितारा डूब जाता है

यही आता है बस जी में लगा दूं आग गुलशन में
असल जब रूप अपना बागबां कोई दिखाता है

भले पतवार दे धोखा, भले मौसम हो बेगाना
अगर हो दोस्ती पक्की तो तूफां भी बचाता है

वही चूजा जो अंडा फोड़कर बाहर निकल आता
क़फ़स में गर रहे कुछ दिन तो उड़ना भूल जाता है

न दें गर साथ सूरज, चांद तो मायूस मत होना
अभी घनघोर जंगल में भी जुगनू टिमटिमाता है