भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझ पर मिरी मोहब्बत क़ुर्बान हो न जाए / बेहज़ाद लखनवी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:57, 18 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेहज़ाद लखनवी }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुझ पर मि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुझ पर मिरी मोहब्बत क़ुर्बान हो न जाए
ये कुफ़्र बढ़ते-बढ़ते ईमान हो न जाए

अल्लाह री बे-नक़ाबी उस जान-ए-मुद्दआ की
मेरी निगाह-ए-हसरत हैरान हो न जाए

मेरी तरफ़ न देखो अपनी नज़र को रोको
दुनिया-ए-आशिक़ी में हैजान हो न जाए

पलकों पे रुक गया है आ कर जो एक आँसू
ये क़तरा बढ़ते बढ़ते तूफ़ान हो न जाए

हद्द-ए-सितम तो है भी हद्द-ए-वफ़ा नहीं है
ज़ालिम तिरा सितम भी एहसान हो न जाए

होती नहीं है वक़अत होती नहीं है इज़्ज़त
जब तक कि कोई इंसाँ इंसान हो न जाए

उस वक़्त तक मुकम्मल होता नहीं है कोई
जब तक कि ख़ुद को अपनी पहचान हो न जाए

'बहज़ाद' इस लिए मैं कहता नहीं हूँ दिल की
डरता हूँ सुन के दुनिया हैरान हो न जाए