भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी याद / श्वेता राय

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:15, 1 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सितारे जब चमकते हैं, तुम्हारी याद आती है।
कभी मुझको हँसाती है, कभी मुझको रुलाती है॥

पकड़ कर हाथ मेरा ये, नजारे क्यों दिखाये थे।
चले जाना तुम्हें जब था, गले फिर क्यों लगाये थे॥
दिलों का हाल आँखें ये, जमाने से छुपाती हैं।
कभी मुझको...

तुम्हारे साथ की बातें, बनी कलियाँ चटकती है।
तुम्हारे साथ की खुशबू, हवायें ले मटकती हैं॥
गले लग चाँदनी मेरे, विरह के गीत गाती है।
कभी मुझको...

मिलोगे जब कभी हमदम, समय के पार आकर तुम।
महकते ख्वाब में मेरे, भरोगे रंग लाकर तुम॥
चलूँगी साथ में दिल की, जहाँ तक राह जाती है।
कभी मुझको...