भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू सदा ही बंधनों में ही व्यक्त है अभिव्यक्त है / हिमांशु पाण्डेय

Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:53, 23 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय }} <poem> व्यथित मत हो कि तू किसी के …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

व्यथित मत हो
कि तू किसी के बंधनों में है,

अगर तू है हवा
तू सुगंधित है सुमन के सम्पुटों में बंद होकर
या अगर तू द्रव्य है निर्गंध कोई
सुगंधिका-सा बंद है मृग-नाभि में
या कवित है मुक्तछंदी तू अगर
मुक्त है आनन्द तेरा सरस छान्दिक बंधनों में
या अगर नक्षत्र है तू
परिधि-घूर्णन ही तुम्हारी लक्ष्य-गति है
या अगर तू आत्मा है
देंह के इस मृत्तिका घट में बंधी है,

मत व्यथित हो
कि तू सदा ही बंधनों में व्यक्त है, अभिव्यक्त है ।