भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरी बेरुख़ी ने मुझको ये हसीन ग़म दिया है / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
ये बता कि कह रहा क्या तेरे ख़त का हाशिया है
 
ये बता कि कह रहा क्या तेरे ख़त का हाशिया है
  
वो नज़र से जानेवाला मेरे दिल में आके बोला,
+
वो नज़र से जानेवाला मेरे दिल में आके बोला
 
'सभी कुछ वही है, हमने ज़रा घर बदल लिया है'
 
'सभी कुछ वही है, हमने ज़रा घर बदल लिया है'
  

02:07, 10 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


तेरी बेरुख़ी ने मुझको ये हसीन ग़म दिया है
मेरा दिल जलानेवाले! तेरा लाख शुक्रिया है

मेरी एक ज़िन्दगी को नहीं कम है यह भरम भी
कि कभी नज़र से तूने मुझे अपना कह दिया है

जो लिखा है सच ही होगा, तुझे ग़म नहीं है कोई
ये बता कि कह रहा क्या तेरे ख़त का हाशिया है

वो नज़र से जानेवाला मेरे दिल में आके बोला
'सभी कुछ वही है, हमने ज़रा घर बदल लिया है'

तेरे नाम की है ख़ूबी कि गुलाब! हर सुबह को
किसी बेरहम ने दिल में तुझे याद तो किया है