भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ा सा आदमी / गोविन्द माथुर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 2 जुलाई 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी को होना चाहिए

थोड़ा सा हँसमुख

रहना चाहिए थोड़ा-सा लापरवाह


आदमी को होना चाहिए

थोड़ा सा बेईमान

बोलना चाहिए थोड़ा-सा झूठ


आदमी को होना चाहिए

थोड़ा-सा फूहड़

दिखना चाहिए थोड़ा-सा मूर्ख


आदमी को होना चाहिए

थोड़ा-सा रोमांटिक

करते रहना चाहिए थोड़ा प्रेम


आदमी को होना चाहिए

थोड़ा-सा आदमी

बचाए रखनी चाहिए थोड़ी-सी आदमियत