भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दफ़्तर-दफ़्तर जैसा न हो / तेज राम शर्मा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेज राम शर्मा |संग्रह=बंदनवार / तेज राम शर्मा}} [[Cate...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साफ़ हवा पहुँचे
हर कोने में
दफ़्तर का कोई कोना
दूषित न हो

खिड़कियाँ हों
हर कमरे में
उजाला पहुँचे
हर फ़ाईल तक
अंधे की लाठी हो दफ़्तर

न हो कोई शेर
न अजगर न लोमड़ी
बेखटके दस्तक दे
दरवाज़े पर खरगोश
सोफ़े पर बैठा हो मेमना

दफ़्तर में
कुर्सी हो स्टूल हो
मेज़ हों कम
उनमें न हो दराज़
फ़ाईलें सब मेज़ पर हों
चींटियाँ निबटाती हों फ़ाईलें
अलमारी हो
पर न छुपा हो उसमें किसी का साहस
न ही किसी का डर
भाग्य दबा न हो किसी का
घड़ी हो
चाहे हाथ में
चाहे मेज़ पर
चाहे टंगी हो दीवार पर
पर क़ैद न हो समय दफ़्तर में

दफ़्तर दफ़्तर जैसा न हो
न हो खेल का मैदान
न पिकनिक पार्क
न बाज़ार के माथे पर लिखें हो दाम
इतना उजला हो कि
दफ़्तर दफ़्तर जैसा हो।