भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन बदल देते हैं वो रात बदल देते हैं / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 25 दिसम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन बदल देते हैं वो रात बदल देते हैं
अपने बलबूते जो हालात बदल देते हैं

कैसे मंज़िल की तमन्ना वो करेंगे पूरी
दो क़दम चलके जो शुरुआत बदल देते हैं

इतना आसान नहीं उनपे भरोसा करना
वो तो हर बात में ही बात बदल देते हैं

बात करते है उसूलों की बड़ी दिन में वे
साथी बिस्तर पे जो हर रात बदल देते हैं

जिनको जीना है डरेंगे वो कहाँ पतझड़ से
वक़्त पर पेड़ भी तो पात बदल देते हैं

दिल में जो बात है होठों पे वो लाते ही नहीं
मौन को साध के जज़्बात बदल देते हैं

लोग जो होते हैं औरों से अलग दुनिया में
सारी दुनिया के ख़यालात बदल देते हैं