भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया में सुराग़-ए-रह-ए-दुनिया नहीं मिलता / अहमद मुश्ताक़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:15, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद मुश्ताक़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> दुनिया म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया में सुराग़-ए-रह-ए-दुनिया नहीं मिलता
दरिया में उतर जाएँ तो दरिया नहीं मिलता

बाक़ी तो मुकम्मल है तमन्ना की इमारत
इक गुज़रे हुए वक़्त का शीशा नहीं मिलता

जाते हुए हर चीज़ यहीं छोड़ गया था
लौटा हूँ तो इक धूप का टुकड़ा नहीं मिलता

जो दिल में समाए थे वो अब शामिल-ए-दिल हैं
इस आईने में अक्स किसी का नहीं मिलता

तू ने ही तो चाहा था के मिलता रहूँ तुझ से
तेरी यही मर्ज़ी है तो अच्छा नहीं मिलता

दिल में तो धड़कने की सदा भी नहीं मुश्ताक़
रस्ते में है वो भीड़ के रस्ता नहीं मिलता