भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धर्म की है ये दुकाँ आग लगा देते हैं / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
  
 
नाम नेता है मगर काम है माचिस वाला,
 
नाम नेता है मगर काम है माचिस वाला,
खोलते जब भी जुबाँ आग लगा देते हैं।
+
खोलते जब भी ज़बाँ आग लगा देते हैं।
 
    
 
    
 
हुस्न वालों की न पूछो ये समंदर में भी,
 
हुस्न वालों की न पूछो ये समंदर में भी,

10:08, 26 फ़रवरी 2024 के समय का अवतरण

धर्म की है ये दुकाँ आग लगा देते हैं।
सिर्फ़ कचरा है यहाँ आग लगा देते हैं।

क़ौम उनकी ही जहाँ में है सभी से बेहतर,
जिन्हें होता है गुमाँ आग लगा देते हैं।

एक दूजे से उलझते हैं शजर जब वन में,
हो भले ख़ुद का मकाँ आग लगा देते हैं।

नाम नेता है मगर काम है माचिस वाला,
खोलते जब भी ज़बाँ आग लगा देते हैं।
  
हुस्न वालों की न पूछो ये समंदर में भी,
तैरते हैं तो वहाँ आग लगा देते हैं।

आप ‘सज्जन’ हैं मियाँ या कोई चकमक पत्थर,
जब भी होते हैं रवाँ आग लगा देते हैं।