भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुआँ बन-बन के उठते हैं हमारे ख़्वाब सीने से / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 29 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> धुआँ बन-बन के ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धुआँ बन-बन के उठते हैं हमारे ख़्वाब सीने से
परेशां हो गए ऐ ज़िन्दगी घुट-घुट के जीने से

हमें तूफ़ान से टकरा के दो-दो हाथ करने हैं
बदलती देखी हैं तक़दीर मेहनत के पसीने से

पलक पर रोक कर रखे हैं बाहर आ नहीं सकते
छुपा रखे हैं हमने अश्क भी बेहद करीने से

दुआ से आपको अपनी वो मालामाल कर देगा
लगाकर देखिए तो आप भी मुफ़लिस को सीने
 
मैं जब भी रोती थी मेरी माँ ने ये कह के बहलाया
उतरकर आएगी इक दिन परी भी अपने जीने से

अगर होता यही सच तो समंदर हम बहा देते
ना होगा कुछ भी हासिल सिया यूँ अश्क पीने से