भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नंदलाल दफ़्तर जा रहे हैं / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
हालांकि,दीवार-सटी नाली से
 
हालांकि,दीवार-सटी नाली से
 
रुका हुआ पानी
 
रुका हुआ पानी
जैसे ही सड़ रहा है
+
वैसे ही सड़ रहा है
  
 
घड़ी की सुई के पीछे भागती
 
घड़ी की सुई के पीछे भागती

10:54, 27 अप्रैल 2010 के समय का अवतरण

दफ्तर जाते
नहीं मिली जुराबें
नन्दलाल फिर
बीवी पर बिगड़ रहा है
जबकि.बिस्तर पर पसरा
उसका दसवीं फेल पुत्र
फिल्मी नायिका के स्कर्ट पर लिखी
इबारत पढ़ रहा है
हालांकि,दीवार-सटी नाली से
रुका हुआ पानी
वैसे ही सड़ रहा है

घड़ी की सुई के पीछे भागती
पिछड़ती
पत्नी 'नूरी' ने
अभी-अभी
दोनों पुत्रियों को
बस्ताबद्ध कर
बाहर धकेला है
और
पुत्र के एक फिल्मी जुमले को
झेला है
उसके ढलते-निचुड़ते जिस्म पर
पलते पतिदेव
लगातार बड़बड़ा रहे हैं----
नूरी चिल्लाती है
क्यों मेरी जान खा रहे हैं?

जब जुराब पुराण की गुहार
पुकार बनती है
उफना जाता दूध छोड़कर
वह रसोईघर से बाहर आती है
उसी जगह से
वही जुराबें निकालकर
पति के पास पटक
भुनभुनाती हुई वापस जाती है

इस बार
जुराबें मिल जाने की शरमिंदगी को
वह ऊँचा बोलकर छिपा रहे हैं
पड़ोसी जानते हैं
नन्दलाल दफ़्तर जा रहे हैं ।