भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नन्ही गुड़िया मेरी / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ पीले चन्दा की किरण !
ज़रा धीरे से,
धीरे से उतर,
कहीं जाग नहीं जाए यह नन्ही गुड़िया मेरी
रानी बिटिया मेरी ।

सरकी लो चूनर वह
सलमे-सितारों की,
नींद लगी सपनों के,
हारे कहारों की,
ओ नन्ही परियों की बहन !
कहीं जाग नहीं जाए यह नन्ही गुड़िया मेरी
रानी बिटिया मेरी ।

थमा तभी शोर,
अरे, जग ने चुप्पी साधी,
जल-जल के हुई देख,
सारी बात आधी,
ओ नीले अम्बर की दुल्हन !
ज़रा धीरे से,
धीरे से सँवर,
कहीं जाग नहीं जाए यह नन्ही गुड़िया मेरी
रानी बिटिया मेरी ।