भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नयी-नयी आँखें / निदा फ़ाज़ली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=निदा फ़ाज़ली
 
|रचनाकार=निदा फ़ाज़ली
 +
|अनुवादक=
 +
|संग्रह=खोया हुआ सा कुछ / निदा फ़ाज़ली
 
}}
 
}}
नयी-नयी आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता है<br>
+
{{KKCatGhazal}}
कुछ दिन शहर में घूमे लेकिन, अब घर अच्छा लगता है ।<br><br>
+
<poem>
 +
नयी-नयी आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता है
 +
कुछ दिन शहर में घूमे लेकिन, अब घर अच्छा लगता है ।
  
मिलने-जुलनेवालों में तो सारे अपने जैसे हैं<br>
+
मिलने-जुलनेवालों में तो सारे अपने जैसे हैं
जिससे अब तक मिले नहीं वो अक्सर अच्छा लगता है ।<br><br>
+
जिससे अब तक मिले नहीं वो अक्सर अच्छा लगता है ।
  
मेरे आँगन में आये या तेरे सर पर चोट लगे<br>
+
मेरे आँगन में आये या तेरे सर पर चोट लगे
सन्नाटों में बोलनेवाला पत्थर अच्छा लगता है ।<br><br>
+
सन्नाटों में बोलनेवाला पत्थर अच्छा लगता है ।
  
चाहत हो या पूजा सबके अपने-अपने साँचे हैं<br>
+
चाहत हो या पूजा सबके अपने-अपने साँचे हैं
जो मूरत में ढल जाये वो पैकर अच्छा लगता है ।<br><br>
+
जो मूरत में ढल जाये वो पैकर अच्छा लगता है ।
  
हमने भी सोकर देखा है नये-पुराने शहरों में<br>
+
हमने भी सोकर देखा है नये-पुराने शहरों में
जैसा भी है अपने घर का बिस्तर अच्छा लगता है ।<br><br>
+
जैसा भी है अपने घर का बिस्तर अच्छा लगता है ।
 +
</poem>

19:22, 11 अक्टूबर 2020 के समय का अवतरण

नयी-नयी आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता है
कुछ दिन शहर में घूमे लेकिन, अब घर अच्छा लगता है ।

मिलने-जुलनेवालों में तो सारे अपने जैसे हैं
जिससे अब तक मिले नहीं वो अक्सर अच्छा लगता है ।

मेरे आँगन में आये या तेरे सर पर चोट लगे
सन्नाटों में बोलनेवाला पत्थर अच्छा लगता है ।

चाहत हो या पूजा सबके अपने-अपने साँचे हैं
जो मूरत में ढल जाये वो पैकर अच्छा लगता है ।

हमने भी सोकर देखा है नये-पुराने शहरों में
जैसा भी है अपने घर का बिस्तर अच्छा लगता है ।