भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाटक / श्रवण कुमार सेठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 4 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रवण कुमार सेठ |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो खेलते हैं इक नाटक
मन का आज खोल दें फाटक

हवा बनो तुम बनूँ मैं बादल
आँख बनो तुम बनूँ मैं काजल

पेंड़ बनो तुम बनूँ मैं नीड़
चिड़ियों की जुटाऊँ भीड़

बनके सूरज दिन में दमको
चन्दा बन मैं रात को चमकूँ

धूप बनो तुम बनूँ मैं छाँव
नदी बनो तुम बनूँ मैं नाव

फूल बनो तुम बनूँ मैं काँटे
रहते संग सदा मुस्काते

मैं दीपक तू बने उजाला
गुथे रहें हम बनके माला

चलो खेलते हैं एक नाटक
मन का आज खोल दें फाटक।