भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पतझर के लिए गीत / मेरी ओलिवर / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:45, 16 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेरी ओलिवर |अनुवादक=नीता पोरवाल |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या आप कभी पत्तियों के ख्व़ाब देखने की कल्पना नहीं करते
हवा कि अनिश्चितता और हवा के अंतहीन सैलाब के बजाय
धरती को स्पर्श करना उन्हें कितना आरामदायक लगता होगा?
और आपको नहीं लगता कि पेड़, विशेष रूप से काई वाले खोखले,
जिनकी तलाश शुरू की जा रही है, छह या दर्जन भर पंछी
जिनके शरीर के अंदर नींद लेने के लिए आयेंगे?
क्या आप गोल्डनरॉड को अलविदा कहते हुए नहीं सुनते?
अनन्तकाल से पहली बर्फ के टीले के साथ उन्हें ताज पहनाया जा रहा है
तालाब सख्त होता जाता है और सफेद मैदान जिस पर
लोमड़ी इतनी तेज दौड़ती है कि अपनी लम्बी नीली परछायीं से बाहर निकल लेती है
हवा अपनी लटों को लहराती है
और शाम को जलाऊ लकड़ी की ढेरी अपने रास्ते पर चलने की ललक लिए थोडा लुढ़क जाती है