भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पशेमानी / मख़दूम मोहिउद्दीन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 14 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पशेमानी<ref>शर्मिन्दगी</ref>

ए ख़ूशा<ref>ख़ूब, बहुत अच्छे</ref>-ओ दिन के जब तुझसे मुलाक़ातें न थीं
ऐसे मुश्किल दिन न थे ऐसी कठिन रातें न थीं ।

जब दिले नादाँ यूँ बेतरह भर आता न था
आतिशे ग़म तेज़ करने वाली बरसातें न थीं ।

शब के सन्नाटे में चुपके-चुपके रो लेना न था
आँख में आँसूँ न थे लब पर मुनाजातें<ref>प्रार्थनाएँ</ref> न थीं ।

जब हरीमे दिल<ref>दिल की चारदिवारी</ref> में रोशन ही न थे ग़म के चिराग़
चाँदनी रातें थीं, ऐसी चाँदनी रातें न थीं ।

शब्दार्थ
<references/>