भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पिता, मुर्गियों के धड़ और देवता / नवल शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=नवल शुक्ल  
 
|रचनाकार=नवल शुक्ल  
 
|संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल  
 
|संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल  
}}
+
}}{{KKCatKavita}}
 
+
{{KKAnthologyPita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
हर गाँव से आठ गाँव तक
 
हर गाँव से आठ गाँव तक

01:00, 19 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

हर गाँव से आठ गाँव तक
चलती पगडंडी पर
आता है गाँव
सबसे पहले देवता
साथ में पुजारी
चूजे और मूर्गियाँ
फिर गुणीजन
तब पिता और सारा गाँव

सारे देवता बैठे रहेंगे
अजीब नाम अद्भुत्त शक्ल
विचित्र कथाओं के साथ
टपकता रहेगा रक्त
मरते रहेंगे चूज़े
फड़फड़ाती रहेंगी मुर्गियाँ
यहीं होंगे गुणीजन
यहीं से शुरू होगा नाच।

जब ऊपर होगा चढ़ता एक चांद
तब जंगल, खेत, पहाड़ और नदियों से तनी
हर गाँव से आठ गाँव की
पगडंडी पर
नाचता चलेगा गाँव
उंगलियों से अंधेरा हटाते पिता
लड़खड़ाते गुणीजन
मरे चूज़े
मुर्गियों के धड़ और देवता।