भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता, मुर्गियों के धड़ और देवता / नवल शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:07, 2 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवल शुक्ल |संग्रह=दसों दिशाओं में / नवल शुक्ल }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर गाँव से आठ गाँव तक
चलती पगडंडी पर
आता है गाँव
सबसे पहले देवता
साथ में पुजारी
चूजे और मूर्गियाँ
फिर गुणीजन
तब पिता और सारा गाँव

सारे देवता बैठे रहेंगे
अजीब नाम अद्भुत्त शक्ल
विचित्र कथाओं के साथ
टपकता रहेगा रक्त
मरते रहेंगे चूज़े
फड़फड़ाती रहेंगी मुर्गियाँ
यहीं होंगे गुणीजन
यहीं से शुरू होगा नाच।

जब ऊपर होगा चढ़ता एक चांद
तब जंगल, खेत, पहाड़ और नदियों से तनी
हर गाँव से आठ गाँव की
पगडंडी पर
नाचता चलेगा गाँव
उंगलियों से अंधेरा हटाते पिता
लड़खड़ाते गुणीजन
मरे चूज़े
मुर्गियों के धड़ और देवता।