भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुरखे नहीं रहे / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:45, 8 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुरखे नहीं रहे
पर उनकी थाती अब भी है

ड्योढ़ी पर है ऊँ
और सतिया है चौरे पर
रोज़ सबेरे शंख गूँजता –
जगता पूजाघर

आँगन में जलते
दीये की बाती अब भी है

इन्द्रजाल है रचा हाट ने –
हम उससे जूझे
पुरखों की पत से ही
हमने उसके छल बूझे

जोग लिखी
बाबा की पाती अब भी है

नेह हमारे हिरदय में
अम्मा ने बीजा था
उनके रहते कभी नहीं
सत घर का छीजा था

निभा रहा घर
उस सत की परिपाटी अब भी है