भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फ़स्ल सारी आप बेशक अपने घर ढुलवाइए / द्विजेन्द्र 'द्विज'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' |संग्रह=जन-गण-मन / द्विजेन्द्र 'द्व...)
 
 
पंक्ति 38: पंक्ति 38:
 
फिर न जाने बादशाहत का  बने क्या आपकी
 
फिर न जाने बादशाहत का  बने क्या आपकी
  
नफ़रतों को दूर ले जाकर अगर अपनाइए
+
नफ़रतों को दूर ले जाकर अगर दफ़नाइए

15:02, 11 दिसम्बर 2008 के समय का अवतरण

फ़स्ल सारी आप बेशक अपने घर ढुलवाइए

चंद दाने मेरे हिस्से के मुझे दे जाइए


तैर कर ख़ुद पार कर लेंगे यहाँ हम हर नदी

आप अपनी कश्तियों को दूर ही ले जाइए


रतजगे मुश्किल हुए हैं अब इन आँखों के लिए

ख़त्म कब होगी कहानी ये हमें बतलाइए


कब तलक चल पाएगी ये आपकी जादूगरी

पट्टियाँ आँखों पे जो हैं अब उन्हें खुलवाइए


ये अँधेरा बंद कमरा, आप ही की देन है

आप इसमें क़ैद हो कर चीखिए चिल्लाइए


सच बयाँ करने की हिम्मत है अगर बाक़ी बची

आँख से देखा वहाँ जो सब यहाँ लिखवाइए


फिर न जाने बादशाहत का बने क्या आपकी

नफ़रतों को दूर ले जाकर अगर दफ़नाइए