भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बड़ी हसीन है सपनों की रात, चुप भी रहो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बड़ी हसीन है सपनों की रात, चुप भी रहो
कि ऐसे में भला जाने की बात! चुप भी रहो

हरेक बात में कहते हो, 'कोई बात नहीं'
घड़ी-घड़ी में वही एक बात! चुप भी रहो

ये हमने माना कि दुनिया न रही वह दुनिया
बचे हैं दोस्त अभी पाँच-सात, चुप भी रहो

ग़ज़ल न पूरी हुई थी अभी कि उसने कहा,
'बहुत है, ख़ूब है, ग़ालिब भी मात, चुप भी रहो'

छूके इन होठों को आँसू भी बन रहे हैं गुलाब
वसंत बन गयी सावन की रात, चुप भी रहो