भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस्ते में / सूर्यकुमार पांडेय

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:01, 15 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कॉपी, पेंसिल और किताबें
धरे हुए हैं बस्ते में,
टाई, मोनोग्राम, जुराबें
भरे हुए हैं बस्ते में।

रबर, कटर, रूलर, प्रोजेक्टर
धरे हुए हैं बस्ते में,
ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेंड्स के लेटर
भरे हुए हैं बस्ते में।

कॉमिक, फ़ोटो, रफ़ कॉपी भी
रखी हुई हैं बस्ते में,
लंच-बॉक्स, बिस्कुट टॉफी भी
रखी हुई हैं बस्ते में।

अगड़म - बगड़म - सगड़म
दुनिया भर है मेरे बस्ते में,
सच पूछो तो एक,
अजायबघर है मेरे बस्ते में।
रोज़ लादकर इस बस्ते को
मैं विद्यालय जाता हूँ,
होमवर्क लादे कन्धे पर
वापस घर को आता हूँ।