भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बातों का क्या / नईम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:38, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नईम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बातों का क्या है
बातें तो चलती रहतीं ।

कतई ज़रूरी नहीं कि कोई बड़ी बात हो,
आड़ी, तिरछी हो या कोई खड़ी बात हो ।
अनगढ़ साँचों में
लेकिन वो ढलती रहतीं ।

छोटा हो या बड़ा भले हो कोई मसला,
नहीं चाहिए इन्हें अलग से कोई असला ।
ख़ुशबू सी कुछ को
पर कुछ को खलती रहतीं ।

शब्द नहीं होते, तब भी ये बाज न आतीं,
संकेतों सेनों से अपनी धाक जमातीं
गिरी गिर गईं
उठकर रोज सम्भलती रहतीं ।