भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुझते सूरज ने लिया फिर से संभाला कैसा / ज़ेब गौरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 29 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ेब गौरी }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> बुझते सूरज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुझते सूरज ने लिया फिर से संभाला कैसा ।
उड़ती चिड़िया के परों पर है उजाला कैसा ।

तुमने भी देखा कि मुझको ही हुआ था महसूस,
गिर्द<ref>चारों ओर</ref> उसके रुख-ए-रौशन<ref>चमकता हुआ चेहरा</ref> के था हाला कैसा ।

छट गया जब मेरि नज़रों से सितारों का ग़ुबार,
शौक़-ए-रफ़्तार<ref>गति का शौक़</ref> ने फिर पाँव निकाला कैसा ।

किसने सहरा में मेरे वास्ते रखी है ये छाँव,
धूप रोके है मेरा चाहने वाला कैसा ।

'ज़ेब' मौजों में लकीरों की वो गुम था कब से,
गरदिश-ए-रंग<ref>रंग का चक्कर</ref> ने पैकर को उछाला कैसा ।

शब्दार्थ
<references/>

<ref></ref>