भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बूँदों की आस / लता सिन्हा ‘ज्योतिर्मय’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 17 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लता सिन्हा 'ज्योतिर्मय' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फटती धरा की पीर से
धरती का मन भी रो पड़ा
ऐ गगन तू तान ले घन
अब चुनर मेघों भरा।

मेरी छटपटाती आत्मा
तरसी है बूँदों को अभी,
इस लपलपाती धूप में
मृण, रेत बनती जा रही।

बंजर न बन जाए कहीं
जो कोख थी खुशियाँ भरी
कृषक के संताप सुन,
कर दे तू बूँदों की झरी।

ऐ गगन तू मीत है
हूँ बंदिनी मैं तो तेरी,
मैं जीव की जननी सही
दायित्व पर तेरी बड़ी।

वृष्टि से तू तृप्ति देकर
खेतों को अब सींच दे,
उठे लहलहाते यह फसल
भरे ताल, नदियाँ, पोखरी।