भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेगानगी / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:55, 28 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो शहर अपनी आवारगी के लिए मशहूर था,
वहाँ ग़ज़ब की बेगानगी है ।

जो लोग शहर को ज़िन्दा रखे हुए थे,
वे बूढ़े हो चुके हैं ।
कुछ लोगों ने स्वर्ग का रास्ता तय
कर लिया है ।

उनकी संततियाँ पूँजी के ख़तरनाक खेल
में उलझ चुकी हैं,
कलाएँ उनके लिए वक़्त बरबाद करने
के अलावा कुछ नही हैं ।

इस शहर के लिए बेचैन नही होती है
उनकी आत्मा,
वे इससे बड़े किसी शहर का सपना
देखते हैं ।

जिनका इस शहर से कोई वास्ता नही
वे इस शहर के शासक बने हुए हैं ।