भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
''' बेशर्म कहानियां '''
 
ये जो कहानियां हैं
बडी मुंहफट्ट और बदतमीज हैं,
हंसोढों के आगे
नीलाम कर देती हैं,
पढाकू कुक्कुरों से नुचावानेनुचवाने-छितराने
पंडालों-चौरस्तों पर
धकेलकर-पटक कर
डांटू या फटकारूं
या, बार-बार लतियाऊ
बेकाहनबेकहन-बेहाया बेहया बाज नहीं आती हैं,
फंटूसी-फटेहाली-फटीचरी
बकवासी किताबी जुबानों से
खरहर जमीन पर माई के हाथों
पाथी हुई लिट्टीयां
लहसुनिया चटनी से अघा-अघा चंभवाती हैं,खानाबदोशों , लावारिस लौडों,
बहुरुपियों, फक्कडों, हिजडों और गुंडो
के तहजीबो-करतूतो को
अनायास मुझसे ही क्यों
अवगत कराती हैं?