भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ब्लोक के लिए-2 / मरीना स्विताएवा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 29 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मरीना स्विताएवा |संग्रह=आएंगे दिन कविताओं के / म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भर्त्सनाओं से मुक्त,
ओ विनम्र प्रेतात्मा
किसने आमंत्रण दिया तुम्हें
मेरे युवा जीवन में आने का?

फ़ाख़्ताई रंग के अंधेरे में
खड़ा बर्फ़ीला चोगा पहने-

न जाने यह हवा है या कुछ और
जो हाँक ले जाता है मुझे शहर की गलियों में ।
उफ़्फ़ आज तीसरी रात
सुन रही हूँ दुश्मन की आहट ।

मन्त्रबिद्ध कर रखा है मुझे
नीली आँखों वाले
इस हिम-गायक ने।

बर्फ़ के हंस ने
बिछा रखे हैं पंख
मेरे पाँवों के नीचे
गहरे और गहरे
धँसते जा रहे हैं वे बर्फ़ में ।

इस तरह इन पंखों की दिशा में
मैं जा रही हूँ उस द्वार की ओर
जिसके पीछे चुप बैठी है मौत।

वह गा रहा है मेरे लिए
नीली खिड़कियों के पीछे से ।

दूर कहीं गूँजती खंजड़ी की तरह
वह गा रहा है मेरे लिए,
बुला रहा है
हंस की चहक और
लम्बी किलकारी से।

ओ, प्रिय प्रेतात्मा
जानती हूँ, यह मात्र सपना है।
फिर भी, तू कुछ तो बोल
आमीन !

रचनाकाल : 1 मई 1916

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह