भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भगत सिंह के लिए / शिव रावल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 3 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव रावल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज़ादी की दलीज़ पर
मौत की शम्मा पिघलती है
मैं सरफ़रोशी का जुगनू
मुझमें ज़ज़्बों की आँधी चलती है
मैं आनेवाले युवा कल का
कायम हौंसला हूँ
स्वाधीनता की मशाल की
असल चिंगारी भी मैं ही हूँ
मैं हूँ स्वतंत्रता के बाग़ानों का
इंक़लाबी बेख़ौफ़ भंवरा
ग़ुलामी का जन्मज़ात शत्रु
मेरी गूँज 'शिव' , बग़ावतें उगलती है