भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाग्य होता,भाग्य-सा ही / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाग्य होता, भाग्य-सा ही, काश मेरा
तो मुझे मिलता नहीं वनवास मेरा।

चाँद-तारे की नहीं है बात
जुगनुओं की रौशनी तक बन्द
तीर से घायल हुआ फिर क्रौंच
फूटते करूणा-कणों के छन्द
भर गई मन में पुरानी चीख है फिर
थरथराता देह का आकाश मेरा।

साँस तक मेरी हुई न साँस
कौन जाने, कब छलेंगे प्राण
कल न जाने गा सकूँ मैं गीत
बीच में ही टूट जाए तान
धार में मैं भी बहूँगा, आज न कल
आँसुओं में बह रहा उल्लास मेरा।

मेरे मन, क्यों दुखित ऐसे आज
उँगलियाँ, फिर से उठाओ साज
गूंज कल्याणी की गूँजे-मंद
स्वप्न के सर पर चढ़ाओ ताज
चक्र में सब ही बंधे, छुपते-निकलते
लौट आयेगा, गया, मधुमास मेरा।