भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख-भर आटा न था बस / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 29 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=पेड़ नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूख-भर आटा न था बस
और कुछ घाटा न था बस

थे अँधेरे थे उजाले
ठीक से बाँटा न था बस

गाल थे मजबूरियों के
हाथ ही चाँटा न था बस

खाइयों की थी रियासत
एक भी पाटा न था बस

नोच डाले पंख सारे
सिर अभी काटा न था बस