भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महव-ए-फ़रियाद हो गया है दिल / बाक़र आग़ा वेलोरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाक़र आग़ा वेलोरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> महव-ए...' के साथ नया पन्ना बनाया)
महव-ए-फ़रियाद हो गया है दिल
आह बर्बाद हो गया है दिल
सीना-कावी में अपने नाख़ुन से
रश्क-ए-फ़रहाद हो गया है दिल
देखते देखते सितम तेरा
सख़्त नाशाद हो गया है दिल
करते ही करते तेरे क़द का ख़याल
मिस्ल-ए-शमशाद हो गया है दिल
हो के पाबंद तेरे काकुल से
सर से आज़ाद हो गया है दिल
उल्फ़त-ए-अहल-ए-बैत से ‘आगाह’
हैदराबाद हो गया है दिल