भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ के पँख नहीं होते / दिविक रमेश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= }} Category:कविता <poeM> माँ के पंख नहीं हो...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार=
+
|रचनाकार=दिविक रमेश
 
}}
 
}}
 
[[Category:कविता]]
 
[[Category:कविता]]

12:34, 18 फ़रवरी 2013 के समय का अवतरण

माँ के पंख नहीं होते
कुतर देते हॆं उन्हें
होते ही पॆदा
खुद उसी के बच्चे ।

माँ के पंख नहीं होते ।
- लगभग गाती और रोती थी माँ
ऎसा ही कुछ भले ही शब्द न रहे हों हूबहू
न रहा हो लहजा भले ही हूबहू ।

पर जब-जब पिटती थी माँ
माँ गाती थी और रोती थी
चिपका लेती थी हमें और रोती थी
और-और रोती थी जोर-जोर से भी -

माँ के पंख नहीं होते
कुतर देते हैं उन्हें
होते ही पैदा
खुद उसी के बच्चे ।

माँ के पंख नहीं होते ।
माँ बकती गालियाँ -
हरामजादा मर क्यों नहीं जाता
लुगाई पर ही चलता है जोर

पड़ेंगे एक दिन कीड़े
देख लेना पड़ेंगे एक दिन कीड़े
टूटेंगे हाथ-पाँव ।
पर हमें कुछ समझ नहीं आता

वहाँ कोई होता भी नहीं
सिवाय हमारे और माँ के
कसे हुए । तब भी माँ बकती गालियाँ
और रोती और गाती-

माँ के पंख नहीं होते
कुतर देते हॆं उन्हें
होते ही पॆदा
खुद उसी के बच्चे ।

माँ के पंख नहीं होते ।
जिनके बच्चे नहीं होते
कि बचे हैं जिनके पंख भी ।
क्या कहेंगी उनके बारे में
सिमोन बुआ दादी ?