भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझको ज्ञात नहीं / रमानाथ अवस्थी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमानाथ अवस्थी |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 34: पंक्ति 34:
 
मेरे जीवन की प्यास बड़ी  
 
मेरे जीवन की प्यास बड़ी  
 
या मैं, या मेरी सांस बड़ी  
 
या मैं, या मेरी सांस बड़ी  
 +
 
सच मानो मुझको ज्ञात नहीं  
 
सच मानो मुझको ज्ञात नहीं  
 
</poem>
 
</poem>

14:45, 2 जनवरी 2024 के समय का अवतरण

सच मानो मुझको ज्ञात नहीं

पाँवों मे राहें भर-भरकर
चलता जैसे लहरों पर स्वर
जिसको दोनों ही प्यारे हैं
नीची धरती, ऊँचा अम्बर

अन्तर से जो न निकल पाए
पथ पर ऐसे कितने आए
सच मानो मुझको ज्ञात नहीं

नयनों के अनगिन जलतारे
टूटे कितना, पर कब हारे
जीवन में यह भटके ऐसे
जैसे तम में सपने प्यारे

जीवन में कितने अश्रु बहे
आँखों में कितने और रहे
सच मानो मुझको ज्ञात नहीं

मैं रोक नहीं पाया मन को
करने से प्यार किसी तन को
जो प्यास ख़तम कर दे मेरी
मैं ढूँढ़ थका ऐसे धन को

मेरे जीवन की प्यास बड़ी
या मैं, या मेरी सांस बड़ी

सच मानो मुझको ज्ञात नहीं