भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे भी आपने समझा नहीं है / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 17 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे भी आपने समझा नहीं है
मेरे अन्दर कभी झांका नहीं है।

बुराई क्यों किसी की मैं करूँगा
बुराई में ये दिल रमता नहीं है।

न मज़हब-जाति से होते पराये
जो अपना है वह भी अपना नहीं है।

सभी जीवों में उनका वास केवल
खुदा-ईश्वर कभी लड़ता नहीं है।

सदा जो काम को सज़दा करेगा
ज़माने में कभी मरता नहीं है।

नहीं के सौ बहाने हो ही जाते
मगर है हाँ तो हाँ रुकता नहीं है।