भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी नाव का बस यही है फ़साना / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 15 अप्रैल 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी नाव का बस यही है फ़साना।
जहाँ हो मुहब्बत वहीं डूब जाना।

सनम को जिताना तो आसान है पर,
बड़ा ही कठिन है स्वयं को हराना।

न दिल चाहता नाचना तो सुनो जी,
था मुश्किल मुझे उँगलियों पर नचाना।

बढ़ा ताप दुनिया का पहले ही काफ़ी,
न तुम अपने चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाना।

कहीं तोड़ लाऊँ न सचमुच सितारे,
सनम इश्क़ मेरा न तुम आजमाना।

है बेहतर बनाने की तरकीब उसकी,
बनाकर मिटाना मिटाकर बनाना।