भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे नास्तिक होने का ब्यौरा / अनुज लुगुन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुज लुगुन |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem> इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
अपना आकार गढ़ रहे थे
 
अपना आकार गढ़ रहे थे
 
ईश्वर ने सबको  
 
ईश्वर ने सबको  
अपनी-अपनी मर्जी पर छोड़ दिया था
+
अपनी-अपनी मरज़ी पर छोड़ दिया था
  
 
विज्ञान ने  
 
विज्ञान ने  

10:03, 3 जुलाई 2022 का अवतरण

इसे हमारे समय में ही होना था
धर्म अपने निराकार रूप को छोड़ रहा था

जो निराकार थे
वे दाढ़ियों, टीकों और जुबानों से
अपना आकार गढ़ रहे थे
ईश्वर ने सबको
अपनी-अपनी मरज़ी पर छोड़ दिया था

विज्ञान ने
विनाश के सबसे घातक हथियार
बना लिए थे
एक धर्म के लोग दूसरों धर्मों पर
उन्हीं हथियारों से हमले भी कर रहे थे

यह प्रेमचन्द का समय नहीं था
नहीं तो हामिद मेले से
चिमटे की जगह रायफ़ल क्यों ख़रीद लाता
शंकर किसान के यहाँ पण्डित
तलवार लेकर क्यों पहुँचता

यह पहले से और निर्दयी होता समय था
ग़रीबों को धर्म ने बाँट लिया था
ग़रीबी धर्मशास्त्र में कहीं उद्धृत नहीं थी
और जानवर ईश्वर तक पहुँचने के
सबसे आसान प्रतीक बन गये थे

यह समय था विज्ञान से
धर्म को व्याख्यायित करने का
फिर से पृथ्वी को सूरज से परिक्रमा कराने का
वैज्ञानिकों से
पुष्पक विमान को प्रामाणित करने को
कहा जा रहा था
विश्वविद्यालयों को कहा गया था —
धर्म रक्षकों की सेना तैयार करने के लिए

कहीं कोई रंग उभरता था
और धर्म रक्षक उसपर कब्ज़ा करने के लिए
एक दूसरे पर टूट पड़ते थे
कलाकारों के कैनवास को बदरंग कह दिया गया
यह बच्चों के तुतलाने का सबसे भयावह समय था
उन्हें रंगों से खेलने पर पाबन्दी लगी थी
वे अपने मन की भाषा नहीं बोल सकते थे
उनका ईश्वर पहले से तय कर दिया गया था

यह मेरे नास्तिक होने का ब्यौरा था
मुझे न श्लोक चाहिए थे,
न मन्त्र, न आयतें
मुझे कविता की ओर बढ़ना था
और कविता ने कहा —
‘आओ, फिर से चलें उलटी धारा में।’

(मार्क्स की 200वीं और राहुल की 125वीं जयन्ती पर पटना में
आयोजित प्र्गतिशील लेखक संघ ग्द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से लौटने के बाद ।)