भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे राम मुझे अपना लेना / बिन्दु जी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे राम मुझे अपना लेना।
दुखी दीन को दास बना लेना।
ठोकरें खाईं बहुत झूठे जगत के प्यार पर।
इसलिए आये हैं सीतापति तुम्हारे द्वार पर।
अब मुझे तारो न तारो यह तुम्हारे हाथ है।
गर न तारोगे तो बदनामी तुम्हारी नाथ है।
जरा नाम की लाज बचा लेना॥ मेरे राम...
नीच गणिका गज अजामिल कि खबर ली आपने।
भक्ति द्वारा भीलनी भी मुक्त कर दी आपने॥
भक्त कितने आप पर जीवन निछवर कर गये,
नाम लेकर आपका पापी हजारों तर गये।
उन्हीं अधमों के साथ मिला लेना॥ मेरे राम...
काम क्रोधादिक लुटेरों का हृदय में वास है,
पातकों का बोझ है अधमों की संगति पास है।
पवन माया की चली है भ्रम भंवर रहता है साथ।
बीच भवसागर में बेड़ा ‘बिन्दु’ का बहता है नाथ।
मुझे धार के पार लगा लेना॥ मेरे राम...