भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं आज भी न गाता / विद्याधर द्विवेदी 'विज्ञ'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 24 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याधर द्विवेदी 'विज्ञ' |अनुवाद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आज भी न गाता।

कल की व्यथा नयन में, साकार हो गई है
यह राह जिंदगी की, मझधार हो गई है

उठती हुई लहर में, गिरती हुई लहर में
मन टूट सा रहा है, स्वर साज भी न पाता।

तम की घनी गुहा में, जो दीप जल रहा है
उस ज्योति की शिखा पर, यह प्राण पल रहा है

पर भाव की धरा पर, ढलता हुआ सितारा
भीगे हुए गगन से, आवाज़ भी न पाता।

भीगे हुए गगन को, ऊषा सँवार लेगी
खोये हुए स्वरों को, कोयल पुकार लेगी

ये स्वर उमड़ उठे हैं, पर राह जल रही है
चिर दग्ध वर्तिका सी, यह ज़िंदगी जलाता।